बिहार बोर्ड के मैट्रिक रिजल्ट में इस बार 19 जिले के विद्यार्थी ही स्थान बना पाए हैं। पटना सहित 19 जिलों के स्कूल और विद्यार्थी स्थान नहीं बना पाए हैं। टॉपरों की भारी भरकम लिस्ट के बाद भी वे पिछड़ गए। हालांकि, इस बार विद्यार्थियों के बीच अंकों के लिए जंग दिखी। इसी का परिणाम है कि टॉपर्स सूची में कुल 41 विद्यार्थी शामिल हैं। हरेक रैंक पर कई छात्र हैं। प्रथम और दूसरे स्थान पर भले एक छात्र हिमांशु राज और दुर्गेश कुमार हो लेकिन इसके बाद हर रैंक में दो से अधिक छात्र शामिल हैं। बोर्ड के टॉपर सूची की मानें तो छठे स्थान पर सात, सातवें पर पर तीन, आठवें और नौवें स्थान पर छह-छह और दसवें स्थान पर दस विद्यार्थी शामिल हैं। इस तरह बिहार बोर्ड के इतिहास में पिछले पांच सालों में यह सबसे लंबी मेरिट लिस्ट है। टॉप-10 में 31 छात्र और 10 छात्राएं हैं। पिछले दो साल की बात करें तो टॉपर सूची में छात्राओं की संख्या कम होती जा रही है।

टॉप-5 में मात्र एक छात्रा शामिल
मैट्रिक रिजल्ट की टॉपर सूची की बात करें तो टॉप-पांच में सिर्फ एक छात्रा शामिल है। छात्रा जूली कुमारी बालिका उच्च विद्यालय अरवल की है। इसका रैंक तीन है। इस